गौशालाओं में अव्यवस्था के नाम कोई करे धन उगाही तो गौशाला संचालक करें सूचना – विहिप
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग द्वारा सूचना जारी करते हुए संतोष कुमार उपाध्याय जिला सह गौ रक्षा प्रमुख द्वारा जनपद बहराईच के समस्त गौशाला संचालक एवं अधीनस्थ अधिकारी तथा कर्मचारी गणों से आग्रह किया गया है कि कई स्थानों से मिल रही सूचना अनुसार कई लोग स्वंय को विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग का पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बताकर गौशालाओं में निरीक्षण करते हैं तथा गौशालाओं में पर्याप्त वास्तविक अथवा मिथक खामियों को दर्शाने के नाम पर गौशाला संचालक को डरा धमकाकर धन उगाही करते हैं तथा संगठन को बदनाम करने की कोशिश करते हैं जबकि ऐसे लोगों का संगठन से कोई सरोकार नहीं होता ; अतः केवल संगठन को बदनाम करते हैं यह अत्यंत गंभीर विषय है । जिसे विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग गंभीरता से लेते हुए विभाग गौ रक्षा प्रमुख शशिभूषण त्रिपाठी ने बताते हुए जानकारी दी कि संगठन गौ माता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है और रहेगा तथा कोई भी ब्यक्ति संगठन का कार्यकर्ता हो अथवा विश्व हिंदू परिषद संगठन के नाम से मिलते जुलते संगठन से हो ; अगर विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग की छवि को धूमिल करने की कोशिश करेगा तो उस पर अवश्य कार्यवाही की जाएगी । इसके साथ ही गौ रक्षा विभाग के जिला सह गौ रक्षा प्रमुख संतोष कुमार उपाध्याय ने कहा कि गौशाला संचालक किसी को गौशाला में अव्यवस्था के नाम पर किसी को प्रलोभन देनें के बजाय अपने गौशाला में बढ़िया इंतजाम तथा समुचित सुधार करें । तथा अपने गौशाला में निरीक्षण के लिए आए हुए लोगों को गौशाला के अंदर जानें से पहले निरीक्षण कर्ता का नाम और पद के साथ इस नं पर सूचना देकर पुष्टि अवश्य करें ! शशिभूषण तिरपाठी विभाग गौ रक्षा प्रमुख 6394564077 , संतोष कुमार उपाध्याय जिला सह गौ रक्षा प्रमुख 7528921545 , अवधेश द्विवेदी गौ रक्षा प्रमुख 9935303713 !!