बढ़नी के रामलीला मैदान में शुरू हुई वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता
44वीं जागृति ट्रॉफी अखिल भारतीय प्रतियोगिता का उदघाटन कस्टम विभाग के उपायुक्त ने किया

बढ़नी/सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत बढ़नी के रामलीला मैदान में जागृति स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित 03 दिवसीय 44वीं जागृति ट्रॉफी अखिल भारतीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का उदघाटन सोमवार को कस्टम विभाग के उपायुक्त नन्दकेश्वर सिंह ने किया। प्रतियोगिता का पहला मैच एलपीएन दिल्ली व एसएसबी लखनऊ के बीच खेला गया। दूसरा मैच महिला वर्ग का बीबीएस गोरखपुर व जीएवी बढ़नी की खिलाड़ियों के बीच खेला गया। हालांकि देर शाम तक खेल चलता रहा। जीत हार का परिणाम नहीं आ पाया था। मुख्य अतिथि ने कहा कि बढ़नी में राष्ट्रीय स्तर का वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन बहुत बड़ी बात है। इसके लिए जागृति स्पोर्टिंग क्लब का योगदान सराहनीय है। बढ़नी ने खेल जगत में वॉलीबाल में खूब प्रसिद्धि कमाई है। इस मौके पर नेशनल रेफरी संकटा सिंह, राम शिरोमणि सिंह, उपेन्द्र बहादुर सिंह, अंकित सिंह, पंकज दूबे, सीबी मिश्र, अलीमुद्दीन भी मौजूद रहें। कमेन्ट्री नेशनल कमेंट्रेटर जुग्गीराम राही ने किया। इस दौरान यूपी ओलम्पिक संघ के महासचिव डॉ0 आनन्देश्वर पाण्डेय, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष काजी सुहेल, क्लब के अध्यक्ष अकील अहमद, आयोजन सचिव मो0 इब्राहीम, निजाम अहमद, शाकिर अली, रामेश्वर गुप्त, ओंकार गुप्ता, सगीर खासकार, अजय प्रताप गुप्त, संजय गुप्ता, विनय शर्मा, विकास सिंह आदि मौजूद रहें।