गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : एसबीटी पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

दैनिक बुद्ध का संदेश
गौरी बाजार/देवरिया। आरोग्यम आयुर्वेद की तरफ से नियुक्त डॉक्टर गिरिजेश पांडेय (एम.डी) के कुशल निर्देशन में उनके टीम द्वारा गौरी बाजार क्षेत्र के बिशुनपुरा, बखरा में स्थित सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय एसबीटी पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह जांच लगभग 15 दिन पहले उन्हीं के टीम द्वारा की गई थी और आज पुनः दिन सोमवार को उनकी टीम द्वारा बच्चों की काउंसलिंग कराई गई तथा बच्चों के ब्लड सैंपल लेकर उनका ब्लड ग्रुप बताया गया, साथ ही साथ शरीर के सभी मुख्य अंगो के कार्यविधि के बारे में जानकारी दी गई तथा उनके रिपोर्ट के आधार पर उन्हें सुझाव भी दिए गए।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पल्लवी और डॉक्टर मधु ने छात्राओं को सुझाव दिया तथा भविष्य में उन्हें अपने प्रति जागरूक रहने व अपने आप को स्वस्थ बनाए रखने के लिए खान-पान से संबंधित व देखभाल से संबंधित सुझाव दिए। डॉक्टर निकिता सिंह ने छात्र छात्राओं के आंख का परीक्षण किया तथा उससे संबंधित समस्याओं के निदान हेतु सुझाव दिए। स्वास्थ्य संबंधित अन्य समस्याओं के लिए चिकित्सकीय टीम में डॉक्टर आर के राय व डॉक्टर जी एस पाठक (फिजीशियन) तथा पैथोलॉजी के क्षेत्र में खुशी सिंह व आकांक्षा गुप्ता ने इस स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग दिया।इस स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित सभी चिकित्सकों को आभार प्रकट करते हुए विद्यालय के चेयरमैन एम एन त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चे अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य भी पाएंगे क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। यह स्वास्थ्य शिविर तब तक चलेगा, जब तक एक-एक बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हो जाता क्योंकि हमारी प्राथमिकता बच्चों को शैक्षिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रखना है।इस आयोजन में विद्यालय के प्रशासनिक, शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button