प्रशिक्षण के अनुदेशो को आत्म साथ कर राष्ट्र और समाज के प्रति उत्तरदायी आदर्श स्वरूप प्रस्तुत करें छात्र

गोरखपुर। छात्र सैनिक शिविर प्रशिक्षण के अनुदेशो को आत्मसात कर राष्ट्र और समाज के प्रति उत्तरदायी आदर्श स्वरुप प्रस्तुत करें।उक्त विचार कर्नल जयवीर सिंह सेना मेडल ने व्यक्त किये वे45 वी वटालियन एन ०सी० सी० द्वारा यस ०डी० डी० इन्टर कालेज खजनी मे शिविर समापन के अवसर पर 600 कैडेटो को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोन्धित कर रहे थे कर्नल सिंह नें कहा इन 10 दिवसो मे विभिन्न सैन्य और असैन्य विधाओ में दिया गया प्रशिक्षण न सिर्फ छात्र सैनिको मे सैनिक मूल्यो का वोघ कराती है वल्कि असैन्य जीवन को सुव्यवस्थित बनाने की सशक्त पृष्टिभूमि तैयार कराती है उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के वाद अपनी अपनी संस्थाओ के माध्यम से एक आदर्श उत्तरदायी भूमिका मे प्रत्येक छात्र प्रति मान भूमिका मे होकर समाज मे योगदान दें इस अवसर पर प्रशिक्षण की विभिन्न विधाओ ड्रील फायरिंग-क्रासकन्ट्री-ले आउट आदि की प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता प्रतिभागी विभिन्न संस्थाओ के इकाई योकेवीच सम्पन्न हुआ ताकि छात्र सैनिक स्वथ्य प्रतिस्पर्धा के साथ आत्म विश्वास की भावना विकसित कर सके समापन समारोह मे पुरस्कार वितरण-और व्वायज और गर्ल्स कैडेटो द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम समापन समारोहको भव्य वना दिया इस अवसर पर उप कमान प्रमुख ले कर्नल रोहित चतुर्वेदी-सुवेदार मेजर राकेश कुमार-ले ० सूरज ले० अनिल कुमार-ले० अमित मसीह सूवेदार आलोक विश्वास न पुरी जी० सी० आई० अंशिका मौजूद रही।