प्रवेश उत्सव कार्यक्रम एवं परीक्षा फल वितरण का हुआ आयोजन

डुमरियागंज। डुमरियागंज विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कूड़ी में शुक्रवार शाम को प्रवेश उत्सव एवं परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय में परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करने के साथ स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने व अभिभावकों को अपने बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालय में कराने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित शिक्षक नसीम अहमद व राकेश पांडेय तथा ग्राम प्रधान कूड़ी चन्द्र भान यादव, ग्राम प्रधान वीरपूर रतन पूर अजीत उपाध्याय द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। प्रधानाध्यापिका नीलम गुप्ता द्वारा सभी अतिथिओं का स्वागत माल्यार्पण एवं बैच लगाकर किया गया । इसके उपरांत बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमे सामाजिक संदेश शामिल रहे। इस मौके पर नसीम अहमद ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में बच्चों के विकास के लिए शासन की मंशा के अनुरूप वार्षिकोत्सव और अनेक शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है और ऐसे कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को निखारने हेतु एक सार्थक मंच प्रदान करते हैं ।कार्यक्रम का संचालन विवेक द्विवेदी ने किया । इस अवसर पर दिलीप शर्मा, राम पाल सिंह, मुनेंद्र यादव , सुरेंद्र अग्रहरि, पूजा लक्ष्मी, आलोक गिरि, राम नारायन दूबे मुशीर अहमद,आरती देवी एवं नवनियुक्त एआरपी मनोज द्विवेदी, शेषराम यादव एवं इश्तियाक अहमद आदि मौजूद रहे ।