सावन के अंतिम सोमवार को मंदिरों में दर्शनार्थियो का लगा ताता

बीजपुर। एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित रिहंदेश्वर मन्दिर, खेरी में स्थित झंडेश्वर महादेव मन्दिर, जरहा गांव में सरवर तट के किनारे स्थित अजीरेश्वर धाम मन्दिर, बेड़ियां हनुमान मन्दिर, प्राचीन दूदहिया माता मन्दिर सहित सभी शिवालयो में आसपास के गांवो सहित मध्यप्रदेश, छतीसगण के अंतरप्रांतीय स्तर श्रद्धालु भक्तो का पूजा पाठ करने के लिए समूचे दीन मंदिरों में ताता लगा रहा। वर्ती महिलाओं, कन्याओं, बच्चे, बुजुर्गाे का अलग- अलग कतार लगा कर लोग बारी -बारी से गर्भ गृह में जाकर दुग्ध,जल, बेलपत्र, फूल, पत्ती, मिष्ठान इत्यादि चढ़ा कर लोग पूजा अर्चन कर अपने परिवार की सुख शान्ति समृद्धि की कामना कर मनवांछित मनोकामनाओं की विनिति किए। वही अजिरेश्वर धाम परिसर में प्रमार्थ ट्रस्ट की ओर से प्रसाद व महाप्रसाद पाने के लिए भक्तो का समूचे दीन ताता लगा रहा मन्दिर परिसर के बाहर लगा मेला में चुनरी, नारियल, फल, फूल, मिष्ठान, खिलौनों, बर्तन आदि के दुकानों पर लोग खूब खरीदारी करते नजर आए। बगल में लगे झूला, चरखी, ट्रेन आदि में बच्चे भी खूब मौज मस्ती करते दिखे। वही दर्शनार्थियो के लिए सड़क में बने गड्ढों में बडी मशक्कत कर लोग आवागमन करते रहे। बेतरतीब तड़ीके से मन्दिर के नीचे सड़क पर गाड़ी खड़ी होने से घंटो लगा लंबा जाम से राहगीर जूझते रहे। पीएसी पुलिस सड़क पर नदारद रही। वही मन्दिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव, महिला आरक्षी सहित पुलिस तैनात रही और पीएससी एक जगह कुर्सी लगा कर बैठे रहे। इस मौके पर राजेन्द्र सिंह बघेल, जीएन चौरसिया, बंसल, त्रिभूवन नारायण सिंह, राजकुमार सिंह, डा ब्रहजीत सिंह, तेजबली सिंह, गणेश शर्मा,दीपक सिंह, राहुल सिंह,श्याम सुंदर जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता व्यवस्था की देख रेख में लगे रहे।