उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : खुनुवां बार्डर पर इस समय चावल, खाद व प्याज की तस्करी जोरो पर
दैनिक बुद्ध का संदेश
खुनुवां/सिद्धार्थनगर। जिले के शोहरतगढ़ खुनुवां बार्डर पर इस समय चावल, खाद व प्याज की तस्करी जोरो पर है। आपको बता दें कि इस समय शोहरतगढ़ खुनुवां बार्डर पर तस्करी जोरो पर है। सुबह से शाम तक बार्डर पर लगभग 50 मोटरसाइकिल व साईकिल चावल, खाद व प्याज लादकर कर बेखौफ दौड़ती है। वहीं खुनुवां बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं, फिर भी धड़ल्ले से बड़े पैमाने पर चावल, खाद और प्याज की तस्करी हो रही है। आपको बता दें कि शोहरतगढ़, चिल्हियां, पल्टादेवी, चोड़ार, बगुलहवा, महली से चावल, खाद और प्याज ले जाया जा रहा है और वहीं सुरक्षा एजेंसियां व जिम्मेदार अधिकारी मौन है।