गोरखपुर : बैंक कर्मियों ने सीखे तनाव मुक्त जीवन जीने की कला
कर्सर..............बैंक कर्मियों ने सीखा पुण्य-कर्मों के जमा का खाता बढ़ाने का गुण
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोरखपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मोहद्दीपुर तत्वाधान में इण्डियन बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राजयोग द्वारा तनाव-मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में इण्डियन बैंक के जोन स्तर के अधिकारीयों और कर्मचारियों नें भाग लिया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं परमात्म स्मृति के गीत के साथ हुआ। शिवर की मुख्य वक्ता बी.के. पारूल ने तनाव-मुक्ति के कारणों एवं राजयोग के अभ्यास द्वारा उनके निवारण के तरीकों के बारे में बताते हुए कहा कि आज के आधुनिक समय में तनाव का मुख्य कारण है। कार्यक्षेत्र पर कार्य की अधिकता के दबाव को सहन न कर पाने की मानसिक क्षमता एवं दूसरों से अत्यधिक अपेक्षायें। मानसिक तनाव के कारण मन के रोग उत्पन्न होते हैं। इनसे बचने का एक ही उपाय है, अपने मन को सशक्त बनाना और मन को सशक्त बनाने के लिए संस्था द्वारा राजयोग सिखाया जाता है।
आज के समय में राजयोग मेडिटेशन हर मानव को अपने मन को बलवान बना सकता है। जिससे वह मानसिक रोगों एवं तनाव से मुक्त हो सके। मोहद्दीपुर सेवाकेन्द्र सह प्रभारी बीके मनोज ने राजयोग की विधि से परिचित कराया एवं बताया कि राजयोग अभ्यास में परमात्म स्मृति के चार बिन्दुओं की समझ एवं ज्ञान आवश्यक है। परमात्मा का सत्य परिचय, परमात्मा से हमारे संबंध का परिचय, परमात्मा का कर्तव्य एवं परमात्मा से सच्ची प्रीत जिसके द्वारा ही हम एक परमात्मा के स्मरण में अपने मन को टिका कर उनसे प्राप्त होने वाले अलौकिक प्रेम एवं शक्तियों को प्राप्त कर अपने मन एवं जीवन को सुखी एवं शान्त बना सकते हैं। बीके समृ़िद्ध बहन ने राजयोग का अभ्यास सभी हो कमेन्ट्री के द्वारा कराया जिससे असीम शान्ति की अनुभूति हुई। संस्था का परिचय बीके आलोक भाई ने दिया। बीके अंकिता बहन ने स्वागत किया। कार्यक्रम में इण्डियन बैंक में जोन प्रबंधक अजय अग्रवाल उप जोन प्रबंधक सतीश गुप्ता, हरि प्रकाश मिश्रा, डा. संजीव गुलाटी, हरिगोविन्द भंडारी, डा. हेमन्त चोपड़ा, बीके बेला बहन, जागृति, किरन, अमृता, पूजा, सोनी, सीमा, बीके लाल बहादुर, धर्मेश, नारायण, अभिषेक, अजीत सहित इण्डियन बैंक के विभिन्न शाखाओं के सैकड़ों की संख्या में भाग लिया। साथ ही मोहद्दीपुर स्थित ब्रह्माकुमारी सेंटर मोहद्दीपुर, तक सिख समाज के 10 वे गुरू गोविंद सिंह के 29 दिसंबर को होने वाले जन्मदिन के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें सिख समाज के सैकड़ो लोग शामिल रहे। ब्रह्माकुमारी ने भी सिख समाज के सभी सदस्यों को सम्मानित किया।