उत्तर प्रदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़
बलरामपुर : अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता विमला विक्रम महाविद्यालय का सेमीफाइनल मैच हुवा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। तुलसीपुर अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आज सेमीफाइनल मैच खैराबाद और सिलीगुड़ी के बीच खेला गया|
जिसमें खेर खैराबाद में एक जीरो से विजय हासिल किया वही दूसरे पाली में खेला गया सिवान और बनारस का मैच जिसमें सिवान 1-0 से विजई रहा आज के मुख्य अतिथि विधायक कैलाश नाथ शुक्ला जी रहे जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। दूसरी पाली के मुख्य अतिथि आनंद कुमार सिंह अनु भैया रहे इन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद फुटबॉल पर शुभारंभ कराया कल का फाइनल मैच इसी मैदान पर 2ः00 बजे खैराबाद (मऊ) और सिवान के बीच खेला जाएगा।