उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
चंद्राश फाउंडेशन ने 160 बच्चों को किया स्टेटनरी वितरण
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोरखपुर। चंद्राश फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रशांत फार्मा के मालिक संजीत जायसवाल व राजदीप जायसवाल के सहयोग से चंद्राश फाउंडेशन के सभी 160 बच्चो में स्टेशनरी वितरित किया गया कार्यक्रम के दौरान चंद्राश फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता, गणेश मिश्रा, मुकेश जायसवाल, नीरज मौर्या, राज सोनकर, शिक्षका रोशनी जायसवाल, तन्नू कसेरा उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन करते हुए पंकज कुमार गुप्ता ने शिक्षा के महत्व को बताते हुऐ बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया उसके बाद सभी को क्रमबद्ध तरीके से संजीत जायसवाल, राजदीप जायसवाल, गणेश मिश्रा व रविशंकर पाठक द्वारा स्टेशनरी वितरित किया गया अंत में चंद्राश फाउंडेशन द्वारा गोपाल शिशु मंदिर के 24 मेघावियों को सम्मानित किया गया।