गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़

मोटरसाइकिल सवार युवक की बैटरी रिक्शा से हुई भिड़ंत; गंभीर रूप से घायल युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

 

पयागपुर / बहराइच | थाना पयागपुर अंतर्गत जुलाहनपुरवा दाखिला हसुवा पारा के रहने वाले दोस मोहम्मद अपने कुछ आवश्यक काम से बाजार मोटरसाइकिल से जा रहे थे | मिली जानकारी अनुसार पयागपुर रोड पर बड़ी सरयू नहर के करीब में बैटरी रिक्शा वाले के पिछले हिस्से से मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई ; जिसमें यह गंभीर रूप से घायल हो गए | मृत युवक का नाम दोस मोहम्मद उर्फ पतरकू पुत्र करीमुल्ला उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी जुलाहनपुरवा दाखिला हसुवापारा का है | जब इसकी सूचना आसपास के लोगों और घर वालों को मिली तो तुरंत ही इन्हें पास के स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया ; जहां पर हालत गंभीर होने के कारण इन्हें जिला अस्पताल बहराइच भेजा गया | इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल युवक दोस मोहम्मद की मौत हो गई |

 

Related Articles

Back to top button