उत्तर प्रदेशगोरखपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
गोला,गोरखपुर। : नही रहे समाज वादी नेता रामलखन गोड़
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला,गोरखपुर। गोला क्षेत्र के पाण्डेयपार उर्फ डड़वा निवासी समाज वादी नेता रामलखन गोड़ उम्र 55 वर्ष का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया।
रामलखन गोड़ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगेलू प्रसाद गोड़ के पौत्र थे।रामलखन गोड़ मोहसिन खान ने प्रभावित हो कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन की और आजिवन समाजवाद का अलख जगाते रहे। ये पुर्व में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव रहे रामलखन के मुख में कैंसर हो गया था। जिसका इलाज बंलूरु में चल रहा था। इलाज के दौरान ही कल देर शाम अस्पताल में ही उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। रामलखन गोड़ अपने पिछे एक भरा पुरा परिवार छोड़ गयें।