उत्तर प्रदेशबस्ती
बस्ती: सड़क सुरक्षा का लिया गया शपथ
बस्ती: नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा का शपथ लिया गया उप जिला अधिकारी एस डी एम एव रूधौली तहसील के तहसीलदार तिवारी और नगर पंचायत रूधौली अधिशाषी अधिकारी अधिकारी खंड विकास रूधौली लोगों कि मौजुदगी में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर अहेश प्रताप इन्टर मीडिएट कालेज रुधौली बस्ती के समस्त स्टाफ एवं बच्चों के साथ नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती मनाई गई