शोहरतगढ़: किसान, नौजवान पटेल यात्रा में गरजे सपाई
कर्सर..............सपा प्रदेश अध्यक्ष का सपा नेता जमील सिद्दीकी ने चांदी का मुकुट पहनाकर किया स्वागत
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। किसान नौजवान पटेल यात्रा लेकर निकले समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का शोहरतगढ़ विधानसभा के बॉर्डर पर वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने हजारों सपा समर्थकों के साथ फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।
गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के शोहरतगढ़ में विधानसभा बॉर्डर पर सिरवत में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मोहम्मद जमील सिद्दीकी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह एवं संक्षिप्त सभा को सम्बोधित करते हुये नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भाजपा की सरकार ने अपने कार्यकाल में किसानों, नौजवानों, समाज के गरीबों, अल्पसंख्यकों के हितों के लिये कोई कार्य नहीं किया। पिछले 4 वर्ष में गन्ना किसानों का एक रूपया भी मूल्य नहीं बढाया गया जबकि खाद, कीटनाशक, डीजल, आदि के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। उन्होने समाज के सभी वर्गो का आवाहन किया कि समाज में घृणा, नफरत फैलाने वाली भाजपा को आने वाले विधानसभा के चुनाव में सिरे से नकार दें। भाजपा के कार्यकाल में कोरोना के दौरान जिस प्रकार से इंसानियत के साथ मजाक हुआ ऐसा कभी नहीं हुआ था। भाजपा नेताओं का झूठ अब प्रदेश की जनता समझ चुकी है। यात्रा के दौरान जिस प्रकार से लोगों का समर्थन मिल रहा है उससे तंय है कि समाजवादी पार्टी जनता के सहयोग से सरकार बनाने जा रही है। वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने कहा कि चुनाव से पहले संकेत मिलने लगे है कि मतदाता समाजवादी पार्टी के साथ है, समाज के सभी वर्ग के लोगों की एकजुटता रंग लायेगी और भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। कहा कि युवा पीढी शहर से गांव तक परिवर्तन का रथ लेकर आगे बढ रही है। किसानों के आंसू, नौजवानी की बेकारी, बढती मंहगाई से मुक्ति का समय आ गया है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को चांदी का मुकुट भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता हरिराम यादव, जिला सचिव छात्र सभा वकार मोइज खान, ओम प्रकाश, बरखू, सुरेंदर, हैदर अली चौधरी, अरमान अंसारी, नौशाद अंसारी, सजीव जायसवाल,इरशाद खान, संजीव जायसवाल, बृजेश यादव, दुर्गेश यादव , कमल किशोर, जगजीवन, राम अवतार यादव आदि हजारों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।