गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

विधायक ने चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ

मुख्य अतिथि रहे विधायक विनय वर्मा के चौपाल कार्यक्रम में आवास व पेंसन समेत अबैध कब्जा का छाया रहा मुद्दा।

बुद्ध का संदेश संवाददाता
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर । शोहरतगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चिल्हिया में गाँव की समस्या गाँव में समाधान करने हेतु ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि रहे शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा को आयोजन कर्ताओं व अधिकारियों ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शोहरतगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिल्हिया में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में राशनकार्ड, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड समेत ग्राम विद्दुतिकरण, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय आदि योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया, जिसमें कई लोगों के आवेदन भी प्राप्त हुए। जिसके निस्तारण हेतु अधिकारियों को हस्तांतरित कर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान इबरार अली ने की।

इस दौरान शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी रामसिंह ने कहा कि खुले में शौच की बजाए शौचालय का प्रयोग करें। खुले में शौच करने से गांव में गंदगी फैलती है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म लेती है। गांव को साफ सुथरा रखें। कार्यक्रम को एसडीएम प्रदीप कुमार यादव, एडीओ पंचायत मोहन लाल, एडीओ समाज कल्याण प्रमोद माझी, रामदास मौर्य, हरिराम निषाद ने भी संबोधित किया। इस दौरान हल्का लेखपाल समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विष्णु सिंह, विपिन सोनी, प्रदीप उपाध्याय, हरीश वर्मा के साथ सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button