उत्तर प्रदेशबलरामपुर
राइडर मोटरसाइकिल व पंच कार से हुआ भिड़ंत

बलरामपुर। जिले सिसई के पास हुआ रोड हादसा रोड हादसे में दो लोग हुए घायल एक 3 साल के छोटे बच्चे को भी आई चोट दर्शन करके लौट रहे थे पांच कार सवार श्रद्धालु राइडर मोटरसाइकिल व पंच कार से हुआ भिड़ंतकिसी को कोई गंभीर चोटे नहीं हैचोटिल सभी लोग सुरक्षित है बाइक सवार बालीडीह राघवपुर का निवासी बताया जा रहा है।चोटिल लोगों को इलाज उपचार मेमोरियल चिकित्सालय में चल रहा।