एसपीपीजी कॉलेज में वृक्षारोपण के साथ निकली कलश यात्रा
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। बुद्धवार को स्थानीय शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “मेरा माटी-मेरा देश” कार्यक्रम के तहत अमृत वाटिका में पौधारोपण, अमृत कलश की पूजा-अर्चना, पंच-प्रण शपथ और अमृत कलश यात्रा आदि कार्यक्रमों का आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शोहरतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष-प्रतिनिधि रवि अग्रवाल रहे साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंम्भ माँ सरस्वती तथा अमृत कलश पूजा-अर्चना से हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा “मेरा माटी मेरा देश” पूरे समाज को जागृत करने का कार्य कर रहा है तथा सभी छात्र-छात्रों को राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने को कहा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में “मेरा माटी मेरा देश” की प्रस्तावना की व्याख्या करते हुए प्राचीन भारत के साथ-साथ आधुनिक भारत के बारे में बताया और स्पष्ट किया कि किन कारणों से भारत गुलाम हुआ था स हमें वर्तमान समय में जागृत रहना है जिससे इतिहास दोहराया न जा सके स “मेरा माटी मेरा देश” कार्यक्रम एक अभूतपूर्व पहल है जो हमें मातृभूमि के प्रति जागृत रहने कि प्रेरणा देता है स कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. ए० के० सिंह ने किया स कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम किशोर सिंह का विशेष योगदान रहा। महविद्यालय के सभी छात्र छात्रा अपने अपने घर से मिटटी/चावल लेकर आये और महाविद्यालय के अमृत कलश में डाले स कार्यक्रम में छात्र/ छात्राएं, शिक्षक-शिक्षणेत्तर बंधुओं ने हर्षाेउल्लास के साथ भाग लिया स कार्यक्रम में मुख्यतः मेजर मुकेश कुमार,डॉ. सुशील कुमार, विनोद कुमार, डॉ. धर्मेद्र सिंह, डॉ अखिलेश शर्मा, डॉ सत्यनारायण दास, राज प्रजापति, प्रवीण कुमार, इन्द्रवदेव वर्मा, जयराम, रमेश, डॉ. तुसार रंजन, पंकज सिंह, रतनेश सोनी, अश्वनी सिंह अन्य शिक्षक-शिक्षणेत्तर और छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।