उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसोनभद्र
सोनभद्र : हमारी प्रतिज्ञा-हमारा संकल्प कार्यक्रम के तहत घोरावल विधानसभा के गुरु परासी न्याय पंचायत में भरवाया फॉर्म
कोरोना महामारी में कई अपनों को छोड़कर चले गए
दैनिक बुद्ध का संदेश,हिन्दी समाचार-पत्र
सोनभद्र : भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व-जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के साथ युवाओं ने घोरावल विधानसभा के गुरू पराशि न्याय पंचायत में जाकर कोरोना महामारी में प्रभावित लोगों से मौजूदा हालात पर चर्चा भी की आशू दुबे ने कहा कि “हर व्यक्ति को मुआवजे का हक- हमारी प्रतिज्ञा- हमारा संकल्प” उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत घोरावल विधानसभा में कॅरोना महामारी में प्रभावित लोगों से मिलना और फॉर्म सबमिट करने का कार्य आशुतोष कुमार दुबे को दिया गया उसी को करते हुये गुरु पराशि न्याय पंचायत में जाकर पवर,परसोतमपुर, नौगाँव,खरौली, ग्राम सभाओं में लोगों से मिलने का कार्य किया
जिसमें स्थानीय लोगों ने वर्तमान महंगाई को लेकर अपनी बात भी कहीं, आम जनमानस इस अंधाधुन महंगाई से परेशान है इसका दैनिक जीविका पर अच्छा खासा असर पड़ा है आम जीवन बहुत प्रभावित हुआ है जहां कईयों ने अपने परिवारों को छोड़ा उनकी स्थिति खराब हुई। इस महंगाई ने उनके ऊपर अच्छा खासा असर डाला है जहां प्रति व्यक्ति आय बहुत कम हुई है महंगाई आसमान छू रही है।फार्म भर जाने के बाद यह सारे फॉर्म उत्तर प्रदेश लखनऊ कांग्रेस कार्यालय पहुंचा दिया जाएगा । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में युवा नेता मनोज मिश्रा सौरभ पांडे श्रीकांत मिश्रा,विजय कुमार, रामश्री, कलावती, पुनवासी, उपस्थित रहे ।