रामपुर : भीम आर्मी जयभीम ने बुद्ध पूर्णिमा के पर्व पर राहगीरों को पिलाया शरबत लोगों को गर्मी से मिली राहत
बसपा के पूर्व राज्य मंत्री ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
दैनिक बुद्ध का सन्देश
रामपुर। भीम आर्मी जय भीम के तत्वाधान में बुद्ध पूर्णिमा का पर्व बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह सागर ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें संगठन और बहुजन समाज के लोगों ने मिलकर बुद्ध वंदना के साथ-साथ उनके विचारों को अपने जीवन में उतारकर उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इसके साथ-साथ बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों को अग्रणी रखते हुए उनके विचारों अपने जीवन में डालने का आह्वान किया।
इस बुद्ध पूर्णिमा पर भीम आर्मी जय भीम संगठन के पदाधिकारियों ने मिलकर भीषण गर्मी में अंबेडकर पार्क पर शरबत जल पान वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश खन्ना, जिला महामंत्री राजीव अंबेडकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भीम प्रिया गौतम, जिला महासचिव सुरेश कुमार, राजीव कुमार, संघ प्रिय गौतम ग्राम प्रधान, एडवोकेट मदनलाल गौतम, लीगल सेल जिला अध्यक्ष एडवोकेट हरिओम सिंह रवि, सौरभ आदित्य, दिनेश बाबू, राजेश कुमार, अशोक बाबू, पूर्व प्रधान नेकपाल सिंह, बसपा विधानसभा अध्यक्ष राकेश कुमार, सोदेश, सतीश, विक्रम, रघुवीर सिंह आदि।