पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन, परिक्षेत्र अमित पाठक द्वारा की गई समीक्षा बैठक
सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
बहराइच | पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन, परिक्षेत्र अमित पाठक द्वारा कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार जनपद बहराइच में समीक्षा बैठक की गयी ; जिसकी अध्यक्षता पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन, परिक्षेत्र द्वारा की गयी । बैठक में पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला मौजूद रही, पुलिस उप महानिरीक्षक देवी पाटन द्वारा सभी अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों का परिचय प्राप्त कर जनपद में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये । सभी थाना प्रभारी व कर्मचारीगण अपने कार्यो का प्रतिदिन चेकलिस्ट बनाकर अवलोकन करें व कोई महत्वपूर्ण कार्य छूटने न पाये, भ्रष्टाचार की शिकायत जैसे अवैध कटान, खनन, वसूली की शिकायत पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जाये । जनसुनवाई के सम्बन्ध में शासन स्तर से व जिला स्तर से विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये हैं | आगुन्तकों की समस्याओं को विधिवत सुनकर उनका त्वरित निस्तारण किया जाये व थाने पर आये सभी आवेदकों के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक को जानकारी होनी चाहिये तथा उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में आपेक्षित कार्यवाही की जाये । समाज में घटित घटनाओं के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही की जाये । अपर पुलिस अधीक्षक (नगर/ग्रामीण)/ समस्त क्षेत्राधिकारीगण/ समस्त थाना प्रभारी कार्यालयों में त्वरित जनसुनवाई एवं उनका निस्तारण करें तथा अवलोकन करें कि जिन थाना क्षेत्रों में जनशिकायत सम्बन्धी प्रार्थना पत्र पुलिस कार्यालय बहराइच में अधिक प्राप्त हो रहे है, उन थानों को चिन्हित किया जाये । पुलिस उपमहानिरीक्षक देवी पाटन द्वारा बताया गया कि जनपद मे घटित अपराधों यथा-हत्या, लूट, बलात्कार, छेड़छाड़ आदि से सम्बन्धित प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जाये तथा पूर्व में पंजीकृत अभियोगों में प्रभावी पैरवी करते हुये समय से गवाहों के मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाये। आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, गुण्डा एक्ट, जिला बदर की बृहद स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये । थाना क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों का भौतिक सत्यापन करा लिया जाये तथा उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाये । प्रत्येक थाना क्षेत्र के वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, मुख्यालय स्तर से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध मे जनपद में उनका अलग से पोर्टल बनाकर उन प्रार्थना पत्रों की विशेष मानीटरिंग की जाये, आपरेशन त्रिनेत्र को अधिक प्रभावी बनाया जाये व जनमानस से सम्पर्क स्थापित कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाये, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने हेतु चिन्हित कर भीड़-भाड़ वाले स्थान से अतिक्रमण हटवाया जाये ; अवैध टैक्सी स्टैण्ड, बस स्टैण्ड, स्कूल वाहन का संचालन नियमानुसार कराना सुनिश्चित करें । प्रत्येक थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन पैदल गश्त किया जाये व ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को लगातार चेक किया जाये एवं धार्मिक स्थलों व मैरिज हाल के सम्बन्ध में मीटिंग कर नियमानुसार संचालन कराया जाये । समीक्षा के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानन्द कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी व समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे ।