गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजराज्य

महराजगंज : नगरीय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने तेज किए प्रचार अभियन

दैनिक बुद्ध का संदेश
बृजमनगंज/महराजगंज। नगर पंचायत बृजमनगंज नगरीय चुनाव को लेकर शासन द्वारा नामांकन के बाद विलोपन की प्रक्रिया चल रही हैं दिनांक 18/11/2022 तक निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर लिस्ट जारी किए जाने के बाद आरक्षण लिस्ट जारी कर दिया जायेगा। बृजमनगंज नगरीय क्षेत्र मे चुनाव लडऩे वाले अध्यक्ष प्रत्याशियों द्वारा लाउडस्पीकर, डीजे लगाकर गाडियों से दिन भर प्रचार वाहन दौडा रहे हैं। जहां तेज आवाज के कारण क्षेत्र के प्रत्याशियों को ब्यापारियों के नाराजगी का सामना भी करना पड रहा है। जैसे जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं प्रत्याशियों की संख्या बढती जा रही हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष के इस दौड़ में समाजसेवी विनोद जायसवाल जनता की पहली पसंद बनते दिखाई दे रहे हैं।

वह जिस टोले पर जा रहे हैं अपने जीवन के बारे मे बताते हुए विनोद जायसवाल ने कह रहे हैं 22 वर्षों से राजनीति बिना भेदभाव के साथ कर रहा हूं क्षेत्र की गरीब जनता हमारी प्राथमिकता में है रामलीला पडाव ,रेलवे स्टेशन रोड पर अपने नीजी पैसे से पूर्व में राबिस डलवाने का कार्य किया।छट्ठ पूजा कराने के लिए के लिए पूर्व में ठाकुर द्वारा पर सफाई कराने का कार्य,सात सात गरीब बेटियों की शादी कराने का काम,जनता के सहयोग से एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव, समयमाता मंदिर का विवादित मामले को दूर कर जीर्णाेद्धार सहित अनेक अपने संघर्षों को जनता के बीच बताकर वहां की जनता का दिल जीत रहे हैं। क्षेत्र की जनता विकास चाहती हैं क्षेत्र की जनता संघर्ष करनेवाला ब्यक्ति चाहती हैं ।इस नगरीय चुनाव मे दल के साथ ब्यक्ति का चेहरा बहुत ही महत्वपूर्ण है। अध्यक्ष पद के दावेदारों मे नं 1 की श्रेणी में आगे बढते नजर आ रहे हैं विनोद जायसवाल। भगवानपुर, मुर्दहिया, नरायनपुर, चौनपुर, बसहवा, रत्तुपुर, सुखरामपुर, जहलीपुर, हरनामपुर, अवधनगर, आलमचक, आमाडीह, खानपुर, मनसबगढ, कलवारगढ, शेषपुर मे जनसंपर्क नुक्कड़ सभा के माध्यम से उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सुखरामपुर ढाला पर अंडर पासिंग का निर्माण के साथ वृद्धा आश्रम का निर्माण, बरात घर एवं गांव के गरीब बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने का काम के साथ आदर्श नगर पंचायत बनाना हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल हैं। बताते चलें कि बृजमनगंज नगर पंचायत में वर्तमान वोटरों की कुछ संख्या लगभग 14000 हैं। जिसमें अध्यक्ष के चार प्रत्याशी पूर्व प्रधान रहे हैं। दो प्रत्याशी प्रधान प्रतिनिधि रहे हैं एक प्रत्याशी पूर्व बीबीसी रहे हैं। शेष प्रत्याशी पहली बार राजनीति में अपना भाग्य आजमाने की कोशिश कर रहे हैं। किसके सर पर होगा नगर पंचायत अध्यक्ष का ताज यह तो आने वाला नगरीय चुनाव निर्धारित करेगा।

Related Articles

Back to top button