बलरामपुर : एमएलके महाविद्यालय में आईबीएम स्किल्स बिल्ड ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। एमएलके पीजी कॉलेज, बलरामपुर में आईबीएम स्किल्स बिल्ड ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को आईबीएम द्वारा संचालित स्किल्स बिल्ड कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली निःशुल्क कोर्सेज, ट्रेनिंग एवं सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी कि कैसे बच्चे अपनी रूचि और सुविधानुसार पोर्टल पर उपलब्ध कोर्सेज का लाभ उठा सकते हैं। एमएलके पीजी कॉलेज और ऋचा संस्था, नई दिल्ली के बीच हुए समझौता ज्ञापन के तहत इस सेशन का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ जनार्दन पाण्डेय के मार्गदर्शन में आईबीएम स्किल्स बिल्ड प्रशिक्षण के लिए ओरिएंटेशन का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि ये विद्यार्थियों के लिए अच्छा मौका है, इससे उन्हें रोज़गार के नए अवसर मिल सकेंगे। कार्यशाला के मुख्य वक्ता रहे विजय प्रकाश ने आईबीएम स्किल्सबिल्ड पोर्टल पर उपलब्ध हजारों कोर्सेज के बारे में जानकारी दी।
साथ ही उन्होंने पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया कि इस कार्यक्रम की खासियत यह है कि बच्चे अपनी आवश्यकतानुसार कोर्सेज को कभी भी कहीं से भी पूरा कर सकते हैं और ऑनलाइन सर्टिफिकेट पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में नौकरी का स्वरुप लगातार बदल रहा है, ऐसे में बच्चों के लिए इस प्रकार की ट्रेनिंग और कोर्सेज बहुत उपयोगी है, जो विद्यार्थियों की हैन्ड होल्डिंग कर सके एवं उन्हें रोज़गार के नए अवसरों के लिए तैयार कर सके। संस्था के सीनियर प्रोग्राम मैनेजर विजय प्रकाश ने विद्यार्थियों के कई सवालों का उत्तर रुचिकर तरीके से दिया और कई टेक्निकल बातें भी सिखाई। बच्चों ने बताया कि यह वास्तव में अब तक का बहुत अच्छा अनुभव रहा है। ऋचा संस्था की ओर से प्रदान की गयी पेशेवर मार्गदर्शन हमारे लिए उपयोगी है और इससे हमें अपनी रोजगार क्षमता बढ़ाने बहुत मदद मिलेगी। कार्यशाला में बीसीए के साथ अन्य विभाग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मंच का संचालन करते हुए विद्यालय की अध्यापिका कृतिका तिवारी ने कहा कि तकनीकी जानकारी के साथ-साथ सामान्य ज्ञान पर भी पकड़ बनानी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को आईबीएम के इन पाठ्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे रोज़गार के अवसरों में वृद्धि होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सेल्फ़ मोटिवेशन की सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ बसंत कुमार गुप्ता ने सत्र को आयोजित कराने में अहम भूमिका निभाई। सत्र के दौरान डॉ अरुण कुमार, प्रो वीणा सिंह, डॉ राजन, अभिषेक सिंह, राहुल बिसेन एवं अन्य शिक्षकगण भी मौजूद रहे।