बलरामपुर : आन लाइन दुकनो से छोटे दुकानदारों को भारी नुकसान
दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसीपुर/बलरामपुर। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रमोद चौधरी ने दीपावली पर अपने बाजार के दुकानों से सामान खरीदने का अनरोध लोगों से किया है फड़ीसराज पटवा ने कहा है कि यही अपने नजदीकी दुकान से ही खरीदने के लिए बताया कि यही दुकान वाले आपके साथ हमेशा किसी भी त्योहारों मैं चंदा देते है प्यासों को पानी बैठने की जगह अचानक आंधी पानी आने पर किसी दुर्घटना पर दौड़ कर काम आते है ।
यदि आप इनसे सामान खरीदते है तो इनका भी घर चलता बच्चे ख़ुश होते है यही दुकानदार हर मौके पर पड़ोसियों मुहल्ला वासियो मरने पर सामान तो देते ही है कंधा भी देते है इसी क्रम मैं राहुल सोनी. मीरु शाह.परमजीत सिंह पम्मी व्यापार मंडल अध्यक्ष गैसड़ी रुपचंद गुप्ता महामंत्री तुलसीपुर व्यापार मंडल श्याम अग्रहरि प्रभारी अध्यक्ष तुलसीपुर आशीष सिंह ओम आदि ने ऑनलाइन सामान ना मगाने की अपील किया है।