मेहदावल पुलिस द्वारा हत्या के मामले में वांछितअभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

संत कबीर नगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मेहदावल पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए हत्या के मामले में वांछित 01 नफर अभियुक्त नाम पता संतोष यादव पुत्र जयराम यादव ग्राम धवरिया थाना दुधारा जनपद सन्त कबीर नगर को 02 अदद नाजायज चाकू आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल। घटना का विवरणः- दिनाँक 30.07.2025 को वादी बैजनाथ यादव पुत्र सीताराम निवासी बेलऊआ थाना खेसरहाँ जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा थाना मेंहदावल पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादी दिनाँक 30.07.2025 को अपनी बहन लक्ष्मी यादव पत्नी संतोष यादव ग्राम धवरिया थाना दुधारा जनपद सन्त कबीर नगर तथा अपनी माँ व भांजी के साथ तारीख देखने आये थे तभी वादी की बहन लक्ष्मी यादव पर उसके पति संतोष यादव उपरोक्त ने चाकू से ताबड़तोड़ हमले करके घायल कर दिया, चाकू से घायल वादी की बहन लक्ष्मी यादव की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 301/2025 धारा 103(1) पंजीकृत किया गया ।