गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़

आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया ‌ उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र

दैनिक बुद्ध का सन्देश

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। बहराइच जिले के कैसरगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जरवल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत हैदरपुर नौबस्ता (अचेहरा) के आंगनबाड़ी कार्यकत्री के विरुद्ध महिलाओं ने एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह जी से शिकायत की है और आरोप भी लगाया है कि साल – छह महीने पर एक बार दलिया आदि का वितरण होता है वह भी पूरी तरह से सड़ी और कीड़ों से भरी दलिया को लेकर गांव की महिलाएं एसडीएम साहब कैसरगंज को भी नमूने के तौर पर दिखाया है और फिलहाल ग्राम पंचायत की महिलाओं का कहना है कि बीजेपी और योगी की सरकार के राज में जिला बहराइच में घूसखोरी और दलाली करने में सफल हो रहे हैं आरोपी और महिलाओं की ओर से शिकायती पत्र सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। इस तरह के मामले देखते हुए एस डीएम अखिलेश कुमार सिंह जी ने बताया कि जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!