कारगिल विजय दिवस पर याद किए गए शहीद वीर साहब शुक्ला
कर्सर................कारगिल के लाल चौक पर शहीद हुए थे साहब शुक्ला
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोरखपुर। कारगिल विजय दिवस पर रोटरी यूफोरिया के पदाधिकारी व सदस्य कश्मीर के लाल चौक पर शहीद हुए वीर साहब शुक्ला जी के पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित आवास पर उनकी पत्नी से मिलने पहुंचे। इस दौरान शहीद वीर शुक्ला जी की पत्नी शुभा शुक्ला से मिलकर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शुक्ला जी को याद कर सभी ने नमन किया। घर में लगे उनके चित्र पर लोगों ने माला चढ़ाकर पुष्पांजलि की।
इसके बाद दीया जलाकर उन्हें नमन किया गया। इसके बाद उन की शौर्य गाथा का गुणगान किया गया। इस दौरान सभी की आंखें नम हो गई। एक स्वर में सभी ने भारत माता की जय बोल कर उनके नाम की जय जयकार की। संस्था की अध्यक्ष स्वाति पोद्दार ने कहा कि वीर सपूतों की सच्ची निष्ठा व देशभक्ति के चलते आज हमारा देश सुरक्षित है। हमें उनकी शहादत को भूलना नहीं चाहिए।उनके घर परिवार के लोगों से मिलकर उनकी जो भी मदद हो करनी चाहिए। संस्था के मीडिया प्रभारी करुणा भदानी ने कहा कि सिर्फ शहादत दिवस पर शहीदों के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात कर लेना ही सच्ची देश सेवा नहीं है। हमें हर नियमित अंतराल पर शहीदों के परिवार से मिलकर उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाना होगा जिससे कि उनके अंदर का दुख कम हो सके। देश के लिए जो शहीदों ने किया उसकी भरपाई हम नहीं कर सकते लेकिन उनके परिवार का ख्याल रखकर हम सच्ची सेवा कर सकते हैं। इस अवसर पर रोशनी करिवाल, शालिनी अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, प्रगति अग्रवाल आदि मौजूद रही।