गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अंबेडकरनगर : जिलाधिकारी ने 30 शैय्या मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र टांडा का किया औचक निरीक्षण

दैनिक बुद्ध का संदेश
अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा 30 शैय्या मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र टांडा अंबेडकर नगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा चिकित्सा अधिकारियों/कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर, साफदृसफाई, दवाओं की उपलब्धता सहित चिकित्सालय में मरीजों हेतु उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर सभी कार्मिक उपस्थित पाए गए तथा साफ-सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई। जिलाधिकारी ने मरीजों से अस्पताल के सुविधाओं के बारे में पूछताछ किया गया। मरीजों द्वारा अवगत कराया गया कि हम सभी को सरकार द्वारा दी जा रही सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। बच्चों के टीकाकरण के बारे में जानकारी लिया गया। चिकित्सक द्वारा अवगत कराया गया कि आज निरीक्षण के समय तक 16 बच्चों का टीकाकरण कराया जा चुका है। ओपीडी कक्ष का निरीक्षण किया गया मौके पर 20 मरीज का नाम रजिस्टर पर अंकित हुआ पाया गया।

जिलाधिकारी द्वारा दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा गया। चिकित्सक द्वारा अवगत कराया गया की दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिलाधिकारी द्वारा मेडिसिन कक्ष में दवा वितरित करने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि आईडी कार्ड लगाकर दवा वितरित करें। चिकित्सालय के बाहर कैंपस में खड़ी गाड़ियों के बारे में जिलाधिकारी द्वारा एम.ओ.आई.सी. को निर्देशित किया गया कि वाहन को उचित स्थान पर खड़ा कराया जाए। जिससे आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि चिकित्सालय में जो भी मरीज या मरीज के परिजन आए उनके प्रति चिकित्सक द्वारा अच्छा व्यवहार किया जाय। इन सभी को बैठने तथा पीने के लिए पानी की उपलब्धता बनाए रखें। अस्पताल की साफदृसफाई का विशेष ध्यान दिया जाए इसमें किसी प्रकार के लापरवाही ना किया जाए।

Related Articles

Back to top button