गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर के चार खिलाड़ियों का फर्स्ट इंडिया ताइक्वांडो फेडरेशन कप के लिए हुआ चयन

सिद्धार्थनगर। कानपुर में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो ओपन चौंपियनशिप 2025 का चार दिवसीय आयोजन 10 अप्रैल से प्रारम्भ हुआ। इस प्रतियोगिता में जनपद के कई ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत कर कई राउंड खेलते हुए इंडिया ताइक्वांडो द्वारा आयोजित फर्स्ट इंडिया ताइक्वांडो फेडरेशन कप 2024- 25 के लिये चयनित हुये। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के प्रदेश महासचिव डॉ. रजत आदित्य दीक्षित जी ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के मण्डल सचिव डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नेशनल चौंपियनशिप के लिए चयनित बालिका वर्ग में अंकिता 14 से 17 आयु वर्ग के अंडर 44 भार वर्ग मे कांस्य पदक व उन्नति सिंह 12 से 14 आयु वर्ग के अंडर 42 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया तो वहीं बालक वर्ग में रितेश गौतम 15 से 17 आयु वर्ग के अंडर 58 भार वर्ग में रजत पदक व शाहबाज खान ने 12 से 14 आयु वर्ग के अंडर 33 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीत दर्ज की। विजेता खिलाड़ी 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक महाराष्ट्र के डिविजनल स्पोर्ट कंपलेक्स नासिक में आयोजित होने वाले फर्स्ट इंडिया ताइक्वांडो फेडरेशन कप में प्रतिभा करेंगे। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एकेडमी सिद्धार्थनगर के सचिव व कोच बजरंगी राजपूत ने कहा कि बच्चों ने वहाँ तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत किये है नेशनल चौंपियनशिप में भी बच्चे जीत दर्ज कर जिले का नाम रोशन करेंगे। बच्चों के माता-पिता व परिवार के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशिया मनाई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!