उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
टीजीआर होटल सनई में आज होगा बुद्धा राइस जीआई सम्मेलन

सिद्धार्थनगर। जनपद में प्रथम बुद्धा राइस (कालानमक चावल) जी0आई0 सम्मेलन रविवार दिनांक 25.05.2025 को स्थान-टी0जी0आर0 होटल सनई सिद्धार्थनगर पर आयोजित कराया जा रहा है। जिसमें 10 जनपदों के उप कृषि निदेशक, उपायुक्त उद्योग, कृषि वैज्ञानिक एवं कृषक उत्पादक संगठन (एफ0पी0ओ0) सम्मिलित होंगे। उक्त सम्मेलन का उद्देश्य गुणवत्तायुक्त कालानमक चावल के उत्पादन को बढावा देना व पैदावार से हुए फसल का अधिक से अधिक मूल्य पर विक्रय कराकर किसानों को लाभान्वित करना है। इसका उद्देश्य जी0आई0 टैग 11 जनपदों में कालानमक चावल (बुद्धा राइस) के गुणवत्तापूर्ण उत्पादन एवं विपणन को बढावा देना है। प्रशासन ने इस सम्मेलन हेतु कमर कस ली है। उक्त आशय की जानकारी उप कृषि निदेशक अरविन्द विश्वकर्मा द्वारा दिया गया है।