अवैध एल्यूमिनियम बर्तनों के भट्टी से जहरीला धुआं फैला रहे प्रदूषण, स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ में काफी दिनों से स्थित एल्यूमिनियम बर्तनों के भट्टी से वातावरण को जहरीला धुआं से प्रदूषण कर कर रहे हैं, जो पूरे नगर के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। जिसको लेकर नगरवासियों ने उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ राहुल सिंह (प्रशासन) से जनहित में आवश्यक कार्रवाई करते हुए उक्त भट्टी को बन्द करने की मांग की है। आपको बता दें कि नगर पंचायत शोहरतगढ़़ में तथाकथित भारत माता चौक के बगल स्थित वार्ड नम्बर-12, हनुमन्त नगर में विवेक कुमार कसौधन पुत्र सुभाष कसौधन की दुकान है। जो वार्ड नम्बर-05 महर्षि वाल्मीकि नगर में अवैध तरीके से एल्यूमिनियम बर्तनों को जला (गला) रहे हैं। वहीं अवैध एल्यूमिनियम बर्तनों के भट्टी से वातावरण में जहरीला धुआं प्रदूषण फैला रहा है, जो पूरे नगर के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। यदि यह नियमानुसार भट्टी द्वारा जला रहे हैं, तो उसकी उचित व्यवस्था करें, जिससे नगरवासियों को प्रदूषित धुंआ से बच सकें और यदि नियमानुसार भट्टी नहीं जला रहे हैं तो इनकी भट्टी बन्द करके जनहित में आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ को देने की कृपा करें।