गुड़ खाने वाले हो जाएं सावधान , कहीं सेहत के साथ ना हो जाए खिलवाड़
नकली और जहरीली गुड़ बनाने वाली फैक्ट्री पर उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा ने मारा छापा

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के मिहीपुरवा के कुड़वा रेलवे क्रासिंग के पास नकली और जहरीली गुड बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई। लोगों की जिंदगी से जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है। गुड़ का प्रयोग व्रत उपवास और पूजा पाठ में भी किया जाता है। मिली जानकारी अनुसार चीनी मिट्टी, शीरा और खतरनाक केमिकल से गुड़ बनाई जा रही थी। जो कहीं ना कहीं लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रही थी और फैक्ट्री मालिक मोटा मुनाफा कमाने में लगे हुए थे लेकिन प्रशासन की जागरूकता से यह संभव हो पाया तथा इस धंधे को पकड़ने के लिए SDM मिहीपुरवा ने छापेमारी किया जिसमें भारी मात्रा में बनी बनाई नकली और जहरीली गुड़ मौके पर मिली और यह गुड़ कई जनपदों में सप्लाई होती थी। मौके से बरामद 20 कुंतल नकली गुड़ को नष्ट कराया गया। SDM ने पकड़े गए लोगों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पैसा कमाने की आड़ में लोग आम आदमी के सेहत के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं जिसका आज जीता जागता उदाहरण मिहींपुरवा में उप जिलाधिकारी के छापेमारी के दौरान मिला। इस मामले में प्रशासन को ऐसी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे ऐसा काम करने वाले भविष्य में करने से पहले कई बार सोचें और कार्रवाई ऐसी होनी चाहिए कि जो अपने आप में एक इतिहास बन जाए।