एक राष्ट्र एक चुनाव से देश के विकास को मिलेगी गति: अनिल चौधरी

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। अपना दल (एस) के अनिल चौधरी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जातिगत जनगणना को आगामी जनगणना में शामिल किये जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे 140 करोड़ देशवासियों के हित में बताया है। उन्होने कहा है कि जातीय जनगणना से यह सामने आयेगा कि कौन-सी जातियां शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ्य में पीछे हैं। इससे असमानता दूर करने के लिए सटीक योजनाएं बन सकेंगी। जब तक हमें यह पता नहीं चलेगा कि कौन-सी जाति कितनी बड़ी है और उसकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति क्या है, तब तक हम सच्चा सामाजिक न्याय नहीं दे सकते। जातीय जनगणना से ही हमें सही तस्वीर मिलती है। उन्होने केन्द्र सरकार के प्रस्तावित वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन करते हुए कहा कि यह राष्ट्र हित मे है। इसका देश के प्रत्येक व्यक्ति को पूरा समर्थन करना चाहिए। बार-बार चुनाव कराने से सरकार को भारी खर्च उठाना पड़ता है। एक साथ चुनाव होने से प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था पर काफी कम खर्च होगा। चुनाव के समय बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी और सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगती है, जिससे बाकी का काम प्रभावित होता है। अनिल चौधरी नेवक्फ संसोधन बिल को पीएम द्वारा पास करायें जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन कदम स्वागत योग्य है। वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति की आय से स्कूल, अस्पताल, अनाथालय, छात्रवृत्ति जैसी योजनाएं चलाई जा सकती हैं, जिससे गरीब और जरूरतमन्द लोगों को लाभ मिलेगा।