गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबस्ती

आधुनिक सुविधाओं से लैस क्योर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल…

बस्ती। कैली हॉस्पिटल के निकट लबनापार में क्योर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन मुख्य अतिथि बस्ती सांसद राम प्रसाद चौधरी ने फीता काटकर किया।बस्ती सांसद राम प्रसाद चौधरी ने शुभकामना देते हुए कहा कि अस्पताल खोलना एक पुनीत कार्य है,यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस है अस्पताल एक आवश्यक स्वास्थ्य सेवा सुविधा है जो जरूरतमंद मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर विशेष चिकित्सा, देखभाल, नर्सिंग देखभाल और आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करती है। यह एक सामान्य अस्पताल है, जिसमें आमतौर पर एक आपातकालीन कक्ष होता है जो किसी भी प्रकार की चिकित्सा आपात स्थिति या दुर्घटना से निपटने में सक्षम होता है।उद्घाटन अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत संजय चौधरी, कप्तानगंज विधायक कवींद्र चौधरी अतुल, महादेवा विधायक दूधराम, अस्पताल के प्रबंधक मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक वर्मा, जनरल मैनेजर राकेश पटेल, संरक्षक मोहम्मद रजा अंसारी, पंकज,श्याम डॉ राजेश पटेल,विनोद चौधरी, डॉक्टर प्रमोद चौधरी, राकेश दूबे,हिमांशु पाल गोलू,सचिन सिंह, आशुतोष पटेल, सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!