डंठल जलाने से लगी आग, मची अफरा – तफरी
ग्रामीणों को सहयोग से फायर सर्विस द्वारा आग पर काबू पाया गया

संत कबीर नगर। बखिरा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा हटवा ददरा गांव के बीच बुध्दवार को एक किसान अपने खेत में गेहूं का डंठल जलाकर फरार हो गया। इसी बीच आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अगल-बगल के खेतों तक फैल गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर कई गांव के लोग जुट गए। सूचना पर पहुंची फायर सर्विस ने लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। संयोग ठीक रहा कि करीब तीन एकड़ तक डंठल ही जल कर रह गया। गांव में पहुंचने से पहले आग बुझा ली गई। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि किसी किसान द्वारा डंठल जला दिया गया था। लेकिन किसी का अभी पता नहीं चल पाया जांच पड़ताल में पुलिस लगी हुई है।फायर सर्विस की मदद से आग बुझा ली गई। किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है आग बुझाने में ,अजय सिंह ,सत्य प्रकाश त्रिपाठी, छोटू सिंह ,डॉक्टर राम जी त्रिपाठी, सोहन निषाद ,कमलेश यादव,बबलू गौतम, मोलई यादव, विजय यादव, अनिल यादव, बखिरा चौकी के समस्त पुलिस गढ़ थाना प्रभारी फायर सर्विस के यादि लोग मौजूद रहे।