दिल्ली ने 02 विकेट खोकर उत्तराखंड को दी शिकस्त, मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह रहें।
दिल्ली के कप्तान आयुष चौहान को दिया गया मैन ऑफ द मैच

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्वार्थनगर। सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी, शोहरतगढ़़ के गौतम बुद्ध ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार का चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला दिल्ली व उत्तराखंड के बीच खेला गया।
जिसमें दिल्ली के कप्तान आयुष ने टॉस जीतकर उत्तराखंड के कप्तान हर्ष पालीवाल को पहले बल्लेबाजी करने का निमन्त्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 18.2 बाल में 134 रन बनाकर आल आउट हो गये। उत्तराखंड की तरफ से अभिषेक ने 48, आरुष ने 23 व हर्ष राणा ने 18 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की तरफ से आयुष ने 03, जे0पी0 ने 02 और सक्षम, सचिन, नरेन्द्र व आर्यन ने 01-01 विकेट लिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत शानदार रही। विकास राय 57, साहिल नाबाद 51, आर्यन चौधरी नाबाद 13 रनों की बदौलत 13.2 ओवर में 02 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। उत्तराखंड की तरफ से हर्षित व गजेन्द्र को 01-01 विकेट मिला। इस मैच का मैन ऑफ द मैच दिल्ली के कप्तान आयुष चौहान को दिया गया। वहीं रविवार मैच के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह रहें। इस मैच के अम्पायर के रूप में आशीष चौधरी व रवि कौशिक और स्कोरर गंगेश्वर कुशवाहा तथा कॉमेंटेटर के रूप में धर्मेन्द्र सिंह व प्रयाग भास्कर रहें। इस प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण रेहान ज़ादरान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी, महामंत्री चेयरमैन प्रतिनिधि शोहरतगढ़ रवि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अम्बिका त्रिपाठी, विवेक त्रिपाठी, विपिन त्रिपाठी, मनीष श्रीवास्तव, संजय कौशल, राजेश उपाध्याय व सुनील अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहें।