पुलिस ने गुमशुदा 03 बच्चों को बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र शोहरतगढ़़ अन्तर्गत किताबुल पुत्र मो0 रजा निवासी ग्राम-चौहट्टा के 03 नाबालिग बच्चे दिनांक 13.04.2025 को समय देर सायं 7.00 बजे नाराज होकर परिजनों को बिना कही चले गयें, जिसको लेकर उसी दिन समय रात करीब 10.00 बजे परिजन ने थाना शोहरतगढ़ पर सूचना दिया। थाना-स्थानीय पर दिये गये सूचना के आधार पर गुशुमदा बच्चों की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी द्वारा तत्काल एक टीम का गठन कर बच्चो की पतारसी-सुरागरसी हेतु रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम ने सोमवार को तीनों बच्चों को बरामद कर करते हुए उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। वहीं परिजनों ने थाना शोहरतगढ़ पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई और धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़़ बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी, उप निरीक्षक राम पाल, उप निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी कैलाश नाथ यादव, मदन राय व आरक्षी मुकेश यादव मौजूद रहें।