सिद्वार्थनगर : बच्चों ने शोहरतगढ़ में उठाया तारामण्डल का आनन्द
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्वार्थनगर। शोहरतगढ़ क्षेत्र के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा व शोहरतगढ़ विद्यालय परिसर में तारामण्डल गोरखपुर के देख-रेख में व्यूमिका स्पेस के सीईओ गोविन्द यादव एवं तारामण्डल गोरखपुर के वैज्ञानिक एस्ट्रोनॉमी एजुकेटर अमरपाल सिंह एवं रघुवीर गुप्ता के दिशा निर्देश में तारा मण्डल सेट अप के माध्यम से आंतरिक्ष की जानकारी हासिल की। क्षेत्र के पंडित बाबू राम शुक्ला इण्टर कालेज तुलसियापुर, बरसाती इण्टर कालेज पथरदेई, सुभाष ग्रामोदय इण्टर कालेज बुढ़नाईया, स्कॉलर्स स्कूल, सेठ रामकुमार बालिका इन्टर कालेज, आदि के बच्चों को निहारिका, सौर मण्डल, राकेट प्रक्षेपण आदि का लैब के माध्यम से वीडियो देख आंतरिक्ष दर्शन किया। अमर पाल सिंह व राम कृपाल पासवान ने कहा कि व्योमिका स्पेस पूरे भारत में स्कूल शिक्षा में सौर मण्डल, निहारिका, रॉकेट प्रक्षेपण आदि वैज्ञानिक तथ्यों के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए लैब स्थापित करती है।
व्योमिका स्पेस सीईओ गोविन्द यादव के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पूरे भारत में सौर मण्डल के प्रति बच्चों की जिज्ञासा को देखते हुए व्योमिका स्पेस अनेक प्रान्तों के विद्यालयों में लैब के माध्यम से वर्तमान में हो रहे अनेकों अनुसंधान के बारे में जानकारी दी जाती है, जिससे भविष्य में अपने देश के विकास के लिए युवा वैज्ञानिक मिले सकें। इस दौरान स्पेस ट्यूटर रघुवीर गुप्ता, यार मोहम्मद, बदरे आलम, अयोध्या, रामकिशोर चौधरी, इंचार्ज प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार, एआरपी मुस्तन शेरुल्लाह, दधिचि कुमार, पृथ्वीपाल, राकेश राज, पवन कुमार, राकेश कुमार, शशि कुमार यादव, सिद्धार्थ, मनमोहन,रेनू, मद्धेशिया सरोज श्रीवास्तव, चौकीदार पतिराम, अयोध्या, रसोइया शान्ति देवी, सोनमती, कोइला, हंसा देवी, अमित चौधरी, महेश त्रिपाठी, पप्पू सिंह, अपर्णा पाण्डेय, रवि शुक्ला आदि लोग मौजूद रहें।