गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

चोरी की कोशिश में एक आरोपी युवक को पकड़ा

लोटन/सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के लोटन थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शनिवार देर रात एक बड़ी घटना सामने आया है। आपको बता दें कि शुक्रवार रात करीब 1रू30 बजे दो चोर बकरी चोरी की नीयत से गांव में घुसे। ग्रामीणों की सतर्कता से एक चोर को मौके पर ही पकड़ लिया गया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। गांव में कुछ लोगों ने जब संदिग्ध हरकतें देखीं, तो तुरन्त शोर मचाया। ग्रामीणों ने मिलकर एक युवक को पकड़ लिया। उसे बिजली के खम्भे से बांधकर लोटन पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले गई। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष लोटन दिनेश कुमार ने बताया कि मामला अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। पकड़े गये युवक से पूछताछ चल रही है। उन्होंने कहा कि अब तक किसी ग्रामीण की ओर से कोई तहरीर प्राप्त भी नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव और आसपास के क्षेत्रों में पशु चोरी की घटनायें बढ़ गई हैं। इस कारण लोग पहले से ही चौकस थे। शुक्रवार रात दो संदिग्ध युवक खेतों और घरों के आसपास घूमते दिखाई दिये। इसके बाद ग्रामीणों ने पीछा कर एक को धर दबोचा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!