उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
वर्षा व हवा से एनएच-730 पर गिरा पेड़, घंटों बन्द रहा आवागमन

चिल्हियां/सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग-730 चिल्हिया वाया शोहरतगढ़़ मार्ग पर परसिया के समीप सोमवार को तेज हवा व भारी वर्षा के चलते सड़क के पास खड़े दो पेड़ गिर गये। इससे आवागमन घन्टों भर के लिए बन्द हो गया। कुछ देर बाद चिल्हियां पुलिस पहुंच कर पेड़ को काटकर हटवा दिया। तब जाकर आवागमन बहाल हुआ। इस दौरान दोनों तरफ से वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी।