चीनी और पॉलीथिन के साथ पकड़े गये दो संदिग्ध

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। एंटी स्मगलिंग ड्राइव खुनुवां की टीम ने खुनुवां राजा बाजार में नोमेंस लैण्ड के पास स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के समीप डम्प किये जा रहे 13 बोरी चीनी व एक बोरी पॉलीथिन पैकेट बरामद किया, जिसे लिखा-पढ़ी के बाद कस्टम को सौंप दिया। इस मामले में पुलिस ने दो नेपाली युवकों को भी हिरासत में लिया है। खुनुवां पुलिस चौकी इंचार्ज सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बीती देर शाम सीमा से सटे खुनुवां राजा बाजार में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के पास नोमेंस लैण्ड के पास नेपाल भेजने के लिए 13 बोरी चीनी व एक बोरी पॉलीथिन पैकेट रखे जाने की सूचना मिली। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे कब्जे में ले लिया और मौके से दो नेपाली युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम मुबारक निवासी यशोधरा गांव पालिका के वार्ड नम्बर-07 गांव सुठौली व रामू निवासी वार्ड नम्बर-05 ग्राम सुल्तनवापुर थाना तौलिहवा जिला कपिलवस्तु नेपाल बताया। नेपाली युवकों से इसके वैध दस्तावेज भी नहीं थे। दोनों को हिरासत में ले लिया गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि चीनी के बोरी पर सरजू सहकारी वेल रेयान, खीरी लिखा हुआ है।