सिद्धार्थनगर : ईओ की तलाकशुदा पत्नी अंशु सोनी का कमरे में पंखे से लटकता मिला शव
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत इटवा के अधिशासी अधिकारी (ईओ) सन्दीप कुमार की तलाकशुदा पत्नी अंशु सोनी का सोमवार को उनके कमरे में पंखे से लटकता शव मिला। आपको बता दें कि नगर पंचायत इटवा के अधिशासी अधिकारी (ईओ) सन्दीप कुमार की 28 वर्षीय पत्नी अंशू सोनी का सदर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ले में शाम 5 बजे कमरे में पंखे से लटकता शव मिला। वहीं नगर पंचायत इटवा के अधिशासी अधिकारी (ईओ) सन्दीप कुमार सिद्वार्थनगर के इन्द्रिरा नगर मोहल्ले में किराये के मकान में रहते थे। वहीं 2017 में अंशु सोनी और संदीप कुमार ने लव मैरिज की थी और 2022 में दोनों का तलाक हो गया था। बावजूद इसके पिछले करीब दो महीना से सन्दीप कुमार के साथ तलाकशुदा पत्नी अंशु सोनी लगातार रह रही थी। वहीं अधिशासी अधिकारी (ईओ) सन्दीप कुमार सोमवार शाम 5 बजे तलाकशुदा पत्नी अंशु सोनी का पंखे से लटकता शव देखकर दंग रह गयें। आनन-फानन में संदीप कुमार ने पुलिस को सूचना दी, तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची। सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयीं। वहीं नगर पंचायत इटवा के अधिशासी अधिकारी (ईओ) सन्दीप कुमार अम्बेडकर नगर के राय बरेली थाना के मिलारिया गांव के रहने वाले है। इस दौरान घटना स्थल पर एडीएम सिद्वार्थनगर, एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी सदर अरूणकान्त सिंह व थानाध्यक्ष सदर मौजूद रहें।