गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : घर के सामने खड़ी सायकिल चोरी

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। स्थानीय कोतवाली व नगर क्षेत्र के प्रताप नगर वार्ड में घर के सामने से खड़ी साइकिल को चोर लेकर फरार हो गया। घटना बृहस्पतिवार को दिन में 11 बजे कि है। न्यू पब्लिक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य देवेन्द्र धर द्विवेदी के प्रताप नगर स्थित आवास के सामने उनकी सायकिल खडी थी। दिन में लगभग 11 बजे अज्ञात चोर लेकर चले गए। जिसकी सूचना उन्होंने 112 और कोतवाली पुलिस को दिया। सी सी टी वी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों को कब्जे में लेकर पूछ तांच कि जा रही है। समाचार लिखे जाने तक तीसरा संदिग्ध पुलिस की पकड़ से बाहर था। प्रभारी निरीक्षक आर के शुक्ल ने कहा कि संदिग्धों से पूछ तांच कि जा रही है मामले का खुलासा शीघ्र ही हो जाएगा। तीन माह पूर्व श्री द्विवेद्वी के घर से टुल्लू पम्प भी चोरी हुआ था जिसमें एक कबाड़ी ने उनसे टुल्लू पम्प लौटाने या दूसरा पम्प देने का वादा किया था। जिस पर टाल मटोल करते करते मुकर गया था।

Related Articles

Back to top button