बहराइच : शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग करें शिक्षक- डाली मिश्रा खण्ड शिक्षा अधिकारी ,पयागपुर
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश ( शास्त्र तिवारी )
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर | ब्लॉक संसाधन केंद्र पयागपुर में चल रहे चार दिवसीय बुनियादी भाषा गणित प्रशिक्षण का निरीक्षण विकास क्षेत्र की खण्ड शिक्षा अधिकारी डाली मिश्रा ने किया | निरीक्षण के बाद अपने सम्बोधन मे प्रशिक्षण कक्ष मे शिक्षकों कों सम्बोधित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है | प्रशिक्षण के बाद सभी शिक्षक कक्षा शिक्षण करेंगे; कक्षा शिक्षण के बाद आकलन होगा ;इसके बाद जब कोई कोई कमी रह जाएगी तो रेमेडियल कक्षा का संचालन करके उन कमियों को दूर किया जा सकेगा | कक्षा शिक्षण और आकलन के बाद निपुण लक्ष्य ऐप से आकलन किया जाएगा | यदि विद्यालय के 80% छात्र आकलन में सफल होते हैं तो निपुण विद्यालय घोषित किया जा सकेगा l
विकास क्षेत्र के एआरपी व मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार मिश्र, पवन शुक्ल, दिलीप कुमार, यादवेंद्र तथा राघवेंद्र कुमार सिंह प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं, विकास क्षेत्र के सभी 160 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को यह प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा l