रायबरेली : दो पक्षों में एक बिस्वा जमीन को लेकर पहले लाठी डंडों से मारपीट हुई उसके बाद की गई कट्टे से फायरिंग
दैनिक बुद्ध का संदेश
रायबरेली। जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूएमऊ कस्बा का है। जहां एक बिस्वा जमीन को लेकर बहनोई ने अपने गुर्गाे के साथ मिलकर पहले अपने साले और उसके परिवार से जमकर मारपीट की और उसके बाद कट्टे से फायरिंग करते हुए ऐलानियां कहा कि एक-एक को गोली मार दूंगा। जानकारी के मुताबिक सगे दूसरे भाई ने अपनी बहन गीता गुप्ता को सड़क के किनारे एक बिस्वा जमीन दान में रहने के लिए दी थी। वही दूसरे सगे भाई राम शिरोमणि गुप्ता ने उस जमीन को हासिल करने के लिए कई बार अपने बहन और बहनोई से विवाद भी किया लेकिन कोई रास्ता न मिलने दोनों पक्षो मे जमकर मार पीट और फाइयरिंग हुई। जानकारी के मुताबिक राम शिरोमणि गुप्ता नागरिक सुरक्षा उड्डयन विभाग अंतर्गत सलोन कंपनी में होमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं और उनकी तैनाती इस समय डीह थाने के अंतर्गत 112 डायल नंबर पर है। सूत्रों से जानकारी मिली कि होमगार्ड के बहनोई बहुत दबंग व्यवक्ति है और वह अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल मे रहते है। फिलहाल सूचना पर पहुंची भदोखर थाने की पुलिस ने दोनों पक्षो की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और कट्टे से फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।