गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरामपुर

रामपुर : करीमगंज घटना मे लगे 26 लोगों को जिलाधिकारी ने 11 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

दैनिक बुद्ध का संदेश
मिलक/रामपुर। ग्राम करीमगंज में विगत दिवस हुई घटना में राहत एवं बचाव कार्य में लगे 26 लोगों को जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने उनके साहस और समर्पण भाव के लिए 11000 रुपये की नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि 26 जुलाई को अतिवृष्टि के कारण 18 माह की बच्ची ओम सुधा पुत्री देवेंद्र कुमार अचानक पानी के तेज बहाव में बहकर तालाब में डूब गई थी। जिला प्रशासन, तहसील, पुलिस और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्थानीय लोगों, आपदा मित्रों, ब्लॉक व नगर पालिका मिलक के सफाई कर्मचारी और ग्राम प्रधान खजुरिया करीमपुर व ग्राम प्रधान पुरैनिया खुर्द के माध्यम से तलाशी अभियान चलाया गया। इस अभियान में इन लोगों के साहस और समर्पण भाव से कार्य करने के फलस्वरुप बेबी ओम सुधा को मृतक अवस्था में तलाश किया जा सका।

जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा मोचक निधि से राहत सहायता के रूप में मृतका बेबी ओम सुधा की माता नीतू पत्नी देवेंद्र कुमार को आर्थिक सहायता के रूप में चार लाख रुपए की धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से उनके बैंक खाते में 29 जुलाई को भेजी जा चुकी है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से अपील कि बाढ़ या अतिवृष्टि से होने वाली जनहानियों को रोकने तथा निम्नीकृत करने के साथ ही उसके दुष्प्रभावों से बचने तथा भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए स्थानीय लोगों को अवगत करायें कि वह अपने बच्चों का ध्यान रखें और उनको नदी नालों तालाबों के पास न जाने दें, ताकि इस प्रकार की अप्रिय घटना से बचा कर सके।

Related Articles

Back to top button