गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

डुमरियागंज : विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन,बच्चे हुए सम्मानित


दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भारत भारी के बच्चों द्वारा सोमवार को विज्ञान विषय से सम्बंधित नवाचारों की प्रदर्शनी लगाई गई।विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रवासी इंजीनियर अजय कुमार अग्रहरि द्वारा फीता काटकर विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।

विज्ञान प्रदर्शनी में इं अजय कुमार अग्रहरि ने सभी बच्चों से उनके प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया।विद्यालय के कक्षा आठ के छात्र शिव कुमार ने पवन चक्की से वायु ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित कर उसका उपयोग मानव हित में करना, कक्षा आठ की छात्रा कविता ने हवाई जहाज़ फ़ोन टीवी का सेटेलाइट कम्युनिकेशन का कॉन्सेप्ट डिज़ाइन बनाया, कक्षाआठ के छात्र श्यामप्रीत ने सोलर पम्प,कक्षा सात के छात्र शान्तनु ने रेन वाटर को साफ़ करके उसका दैनिक उपयोग दिखाया। कक्षा छः की छात्रा पारो ने इलेक्ट्रिक बस बनाकर और उसको बैटरी से चलाकर दिखाया।कक्षाआठ के नफीस ने सोलर सिस्टम, कक्षा आठ की खुशी ने मिसाइल्स, कक्षाआठ के खुश मिजाज ने कनवर्टर आदि प्रोजेक्ट का निर्माण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इं०अजय कुमार अग्रहरि ने कहा कि बच्चों में इससे वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न होगा एवं बच्चों में विज्ञान के प्रति उत्सुकता बढ़ेगी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद नदीम ने प्रदर्शनी में आये हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रदर्शनी के अंत में कक्षा आठ की छात्रा कविता ने प्रथम स्थान, कक्षा आठ के द्दात्र शिव कुमार ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा आठ के श्यामप्रीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत एवं सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार, मकरध्वज, सुनील कुमार, मीरा देवी, ऊषा देवी, गुड़िया देवी, इश्तियाक अहमद,श्रीराम बिलास सिंह यादव, सुनील यादव, तनवीर अहमद, इरशाद अहमद, अजय उपाध्याय, द्विजेश चंद्र द्विवेदी, राम सजीवन, नीतू शुक्ला, केशरी मिश्रा आदि लोगों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!