उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायबरेली
रायबरेली : मानवाधिकार मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
रायबरेली। भारतीय सूचना एवं मानवाधिकार मिशन के तत्वाधान में बस स्टैंड स्थित कार्यालय पर अपराहन बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता कमलेश गुप्ता ने किया सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित हुए है प्रत्येक माह समीक्षा बैठक में लगातार जो सदस्य दो माह तक नहीं पहुंच रहे है उन पर तीसरे माह उन्हें मिशन से पदनियुक्त कर दिया जाएगा पुरुष वर्ग की संख्या कम होने पर महिला अध्यक्ष ने प्रस्ताव दिया है कि पुरुष बैठक में नहीं उपस्थित होते उन पर कार्यवाही हो हरचंदपुर, सताओ एवं सदर ब्लॉकों को 15 दिन में कमेटी गठित कर पेश करना है इस बैठक में संगीता चौरसिया धर्मेंद्र वाजपेई निशा और मिला देवी नीतू कंचन कमर जहां डूबी समाजुद्दीन मां आरती अखिलेश शाही मोहम्मद अनीस वंदना मिश्रा आर एस कुशवाहा राधे कृष्णा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।