गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अंबेडकरनगर : खुले में घूम रहा जिला बदर और गैंगस्टर का आरोपी, प्रशासन है मस्त कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

दैनिक बुद्ध का सन्देश
अंबेडकरनगर। जिला बदर अपराधी आए दिन जनपद के विभिन्न जगहों पर दिखाई देता है कभी अकबरपुर कभी बसखारी कभी इंदईपुर कभी टांडा प्रशासन मौन है कभी भी कोई घटना घट सकता है सवाल यह उठता है कि एक जिला बदर आरोपी कचहरी के अलावा उच्च अधिकारियों के पास पहुंचकर प्रार्थना पत्र दे रहा है इसके बाद भी उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है यह प्रशासन के ऊपर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।

इस अपराधी के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं इसके अलावा आरोपी घनश्याम के द्वारा खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है। प्रशासन के द्वारा उसे एक हफ्ते का समय दिया गया था इसके बाद भी अब तक उसके द्वारा अतिक्रमण की गई भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया। सूत्रों के हवाले से पता चला कि उसको इंटेलिजेंस ब्यूरो के अफसर के द्वारा भी क्षेत्र में देखा गया इसके बाद भी जिला बदर और गैंगस्टर के आरोपी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया सवाल यह भी उठता है।

Related Articles

Back to top button