सिंघम स्टाइल” पुलिसिंग के लिए मशहूर उपनिरीक्षक राकेश पांडेय ने खुटेहना चौकी की संभाली कमान
दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर / बहराइच | खुटेहना चौकी क्षेत्र में अपराधियों की अब खैर नहीं! थाना विशेश्वरगंज के दबंग और तेज-तर्रार उपनिरीक्षक राकेश पांडेय को चौकी इंचार्ज खुटेहना की कमान सौंपी गई है। अपने सख्त रवैये और शानदार पुलिसिंग के लिए पहचाने जाने वाले पांडेय की तैनाती से इलाके में कानून व्यवस्था को लेकर नई उम्मीद जगी है। “सिंघम स्टाइल” पुलिसिंग के लिए मशहूर उपनिरीक्षक राकेश पांडेय ने चौकी की कमान संभालते ही अपनी सख्त मंशा जाहिर कर दी है—”या तो सुधर जाओ, या फिर खुटेहना छोड़ दो!”
*पदभार संभालते ही एक्शन मोड में पांडेय*!
अपने पहले ही दिन उन्होंने पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का आदेश दिया और संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखने को कहा। चर्चाओं के मुताबिक, अपराधियों की लिस्ट पहले ही तैयार हो चुकी है और अब “ऑपरेशन सफाया” शुरू होने वाला है!
*बिशेश्वरगंज में भी कर चुके हैं‘साफ-सफाई*!
बिशेश्वरगंज थाने में अपनी तैनाती के दौरान राकेश पांडेय ने कई अपराधियों की कमर तोड़ दी थी। जुआ, अवैध शराब और असामाजिक तत्वों पर उन्होंने ऐसा शिकंजा कसा कि इलाके में अपराधी भूमिगत हो गए थे। अब खुटेहना में भी वैसा ही कुछ होने की चर्चा तेज हो गई है।
*गुंडों के लिए खतरे की घंटी, जनता में जगी उम्मीद*!
पांडेय की तैनाती के बाद गुंडे-बदमाशों के ठिकानों पर सन्नाटा पसर गया है, जबकि आम जनता राहत की सांस ले रही है। स्थानीय लोग कह रहे हैं—
*”अब खुटेहना में अपराध नहीं, सिर्फ कानून का राज चलेगा*!” क्राइम कंट्रोल में माहिर, अपराधियों की नींद उड़ाने वाले उप निरीक्षक राकेश पांडेय की चौकी इंचार्ज पद पर नियुक्ति से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है | खुटेहना में अपराध पर पूरी तरह लगाम कसने की तैयारी हो चुकी है | अब देखना दिलचस्प होगा कि एसआई पांडेय अपने अंदाज में कैसे अपराधियों की कमर तोड़ते हैं और खुटेहना में कानून-व्यवस्था को पटरी पर कैसे लाते हैं |