गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

गोंडा : विद्यालय के मुख्य रास्ते पर गंदा पानी। छात्र छात्राओं को आवागमन में हो रही असुविधा

छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन कर मुख्य रास्ते को सही कराने के लिए किया मांग।

दैनिक बुद्ध का संदेश
रूपईडीह, गोंडा। सरकार के दावे को फेल कर रहे अधिकारी आखिर जानकारी होने के बावजूद भी क्यों नहीं दुरुस्त हो रही व्यवस्था। स्थानीय कस्बे में एलएनटी के द्वारा करीब 15 वर्ष पूर्व गोंडा से बहराइच जनपद तक रोड निर्माण का कार्य पूर्ण करने के बाद जगह-जगह कस्बों व बाजारों में रोड के दोनों किनारे जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण कराया गया था लेकिन उचित जगहों पर नालियां न छोड़ने के कारण छात्र छात्राओं को दंश झेलने के लिए मजबूर हो रहे हैं जिसको लेकर छात्र छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया।मामला स्थानीय कस्बा आर्य नगर से जुड़ा हुआ है जहां पर एलएनटी के द्वारा रोड निर्माण करने के बाद दोनों पटरियों पर जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण कराया गया। सड़क पर कस्बा वासियों व दुकानदारों के द्वारा अपने अपने सामने नालियों पर मिट्टी डालकर बंद कर दिए हैं जिससे हल्की सी बरसात होने पर सड़कों पर जलभराव बना रहता है।

जिसका गन्दा पानी पार्वती देवी इंटर कालेज के मुख्य रास्ते पर गिरता है और जलभराव बना रहता है जिससे नाराज छात्र छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर किया। स्वर्णिमा मिश्रा, शिखा पान्डेय, सतीश यादव, इफराज, अरमान, सीमा देवी, अस्तुति तिवारी, करिश्मा, महक शुक्ला, आरती देवी फिरोज अंशिका पान्डेय सहित दर्जनों छात्र छात्राओं ने बताया कि जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा नालियों को उचित जगह पर न छोड़कर बीच में ही स्कूल के मुख्य रास्ते पर छोड़ दिया। जिससे विद्यालय आने जाने में कठिनाइयों का सामना करने के लिए मजबूर है । विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार राव ने बताया कि जिला प्रशासन को पत्र लिखकर मांग किया गया था कि कस्बे की जल निकासी को मुख्य रास्ते से हटा कर अन्य जगहों पर किया जाए, जिससे छात्र छात्राओं एवं आमजन मानस को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button